Saturday, February 2, 2013

क्या आपका पार्टनर भी आपसे दूरी बनाए हुए है ?



love and fightयदि आपका पार्टनर आपसे दूरी बना ले और आपको सेक्स की भावना पर नियंत्रण करने के लिए कहे तो आप यह मत सोचिएगा कि उनका किसी और से चक्कर चल रहा है. इसका मतलब यह है कि वो सोशल मीडिया जैसी साइट्स पर व्यस्त रहने लगा है. जर्मनी में एक शोध में कहा गया है कि सेक्स से ज्यादा प्रबल चाह फेसबुक या ट्विटर जैसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की होती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि फेसबुक, ट्विटर या इमेल जैसे मीडिया के इस्तेमाल करने की चाह को रोक पाना ज्यादा कठिन होता है क्योंकि ये चीज़ें ज्यादा आसानी से उपलब्ध होती हैं.


रिश्तों के बीच फेसबुक
आज रिश्तों में प्यार कम और शक ज्यादा नजर आता है इसलिए रिश्ते बहुत आसानी के साथ टूट जाते हैं पर आज रिश्ते टूटने का कारण किसी और का आपके रिश्ते के बीच में आ जाना नहीं है बल्कि आपका पार्टनर ज्यादा समय फेसबुक पर व्यतीत करने लगता है जिस कारण उसका आपके प्रति लगाव कम हो जाता है.

उत्सुकता रिश्तों का आधार
रिश्ते में मिठास और प्यार बनाए रखने के लिए यह जरूरी होता है कि आपकी आपके पार्टनर के प्रति उत्सुकता बनी रहे. कभी सोचा है आपने कि जिस तरह आजकल फेसबुक पर अपनी फोटो को डालने और दोस्तों से पसंद कराने के लिए उत्सुकता दिखाई जाती है यदि यही उत्सुकता रिश्तों के प्रति भी दिखाई जाए तो रिश्ते मजबूत बनने लगते हैं.


स्मार्ट फोन है ना
स्मार्ट फोन का चलन ऐसा है कि हर कोई इनकी रफ्तार के साथ चल रहा है जिस कारण बड़ी आसानी के साथ स्मार्ट फोन पर फेसबुक को चलाया जा सकता है. लेकिन जब भी आपका पार्टनर आपके लिए अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालता होगा तो यह स्मार्ट फोन आपके प्यार के बीच में आ जाता होगा इसलिए बेहतर है कि जब भी आप अपने पार्टनर के साथ हों तो स्मार्ट फोन को दूर रखें.
Please post your comments on: क्या आपका पार्टनर भी आपसे दूरी बनाए हुए है ?

No comments:

Post a Comment