1
होना और इस शब्द जीना बड़ी सर्वोच्च अनुभूति है. मां होने के लिए किसी भी मादा में ममता का होना बहुत जरुरी है. नहीं तो बच्चे को समझना उसके लिए बड़ा ही मुश्किल होगा.
आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे विचित्र मामलों के बारे में बता रहे हैं, जहां जानवर और मानव में कोई फर्क नहीं रह जाता है. सभी लोग एक ही शब्द पर मां पर आकर टिक जाते हैं.
2
चीन के नान्यांग का यह जोड़ा ने मां शब्द का नया अर्थ गढ़ा है. 34 वर्षीय हुआंग एकिंग बंदरों को ट्रेनिंग देने का काम करते हैं, जबकि उनकी पत्नी जिओ झिनझेन बंदरों को रोज अपना दूध पिलाती हैं. वह कहती हैं, यह मुझे अपने बच्चे जैसे लगते हैं.
3
PHOTOS: स्तनपान के दुनिया में सबसे विचित्र मामले, जहां मां ने पाई विजय
dainikbhaskar.com | Jan 23, 2013, 11:31AM IST
6
बर्मा की राजधानी यंगून में जूलॉजिकल गार्डन 40 वर्षीय हला हते टाइगर कब को स्तनपान कराती हैं.
7
मां अपने आप सम्पूर्ण शब्द है. पिल्ला और कब (टाइगर का बच्चा)एक दूसरे के गले में हाथ डालकर कुतिया का दूध पी रहे हैं. वहीं, कुतिया अपने और दूसरे के बच्चे में कोई फर्क नहीं करती, वह अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देती है. 'कोरा' नाम का कब एक सर्कस में पैदा हुआ था, जिसे मां ने ठुकरा दिया.
8
दक्षिण अफ्रीका में हॉलैंड की बकरी में गधे के बच्चे ने ममता खोज ली, बचपन से वह कई बकरियों का दूध पीकर बड़ा हुआ.
9
उत्तर-पश्चिमी मारान्हो राज्य में रहने आवा गुआजा अमेरिका की सबसे आखिरी खानाबदोश आदिवासी समाज है. इनका प्रकृति के साथ बड़ा ही जुड़ाव रहा है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि आदिवासी महिला भूख से तड़प रहे सुअर के बच्चे को अपना दूध पिला रही है.
No comments:
Post a Comment