1
'मुझे समझ नहीं आता, अगर आप किम कार्देशियन को पसंद कर सकते हैं, जेनिफर लोपेज, बियोंसे को पसंद कर सकते हैं तो मुझमें ऐसी क्या खराबी है।' आज अमेरिका के लॉस एजिंलिस की रहने 'मिकेल रफिनली' यही सवाल उनकी ओर उछालती हैं, जो उनके बड़े हिप्स को देख कर हंसते हैं।
39 वर्षीय मिकेल दुनिया में सबसे चौड़े हिप्स वाली महिला हैं। इसके कारण उनका वजन 418 किलोग्राम हो चुका है। उन्हें किसी की सलाह सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह अपने इस हाल में खुश है। उनके बंप्स (हिप्स) से बनने वाला घेरा करीब आठ फुट चौड़ा है, जबकि कमर सामान्य रूप से 40 इंच की है।
वे कहती हैं कि मुझे रोजमर्रा के काम में कोई परेशानी नहीं होती। वे मर्दों की ख्वाहिश को बयां करते हुए कहती हैं, 'उन्हें सूखी डंडियां पसंद नहीं आती, आखिर में वे तंदुरुस्त लड़की के पास ही लौट आते हैं।'
2
उन्हें किसी की सलाह सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह अपनी इस काया से खुश हैं। वह ट्रक चलाती है, क्योंकि वह कार में फिट नहीं आती हैं। वहीं, घर में भी उनके भारी-भरकम हिप्स का वजन सहने के लिए स्टील की कुर्सियां बनाई गई हैं। सोने के लिए उनके पास सात फुट का चौड़ा बिस्तर है।
3
मिकेल का सबसे बड़ा प्रशंसक अगर कोई है तो वह उनका पति रैगी ब्रुक (40 वर्षीय) है। वह कम्प्यूटर टेक्नीशियन है। उन्होंने दस साल पहले शादी की थी, जब मिकेल ऐसी नहीं थीं। मिकेल का कहना है कि मैं अपने पति को इसी रूप में सबसे ज्यादा सेक्सी लगती हूं, वह मुझे चिढ़ाते हुए कहते हैं कि मैं दिन-ब-दिन खूबसूरत होती जा रही हूं।
4
हालांकि वह शुरू से ऐसी नहीं थीं, किशोरावस्था में वह बहुत फिट लड़की हुआ करती थीं। तब उनका वजन 140 पाउंड के लगभग था, लेकिन उनके हिप्स तब भी बहुत बड़े थे। 22 साल की उम्र में मिकेल को पहला बच्चा एंड्रयू हुआ, जो आज 19 साल का है। यह उसका पहले पति से हुआ बच्चा था। उसके बाद वह रैगी से मिली, जिससे उसे तीन और बच्चे हुए।
5
उसका कहना है कि मुझे समझ नहीं आता है कि मेरा सारा वजन हिप्स पर क्यों बढ़ रहा है। हालांकि, मैंने इसे प्रेग्नेंसी के दौरान कम करने की कोशिश की थी। मैं साइकोलॉजिकल डिग्री का कोर्स कर रही हूं। बताया गया है कि हर दिन 3000 कैलोरी कम की जा सकती है। यह सुनने में अच्छा लग सकता है, लेकिन मेरे जैसी महिला के लिए मुश्किल है।
6
उन्होंने कबूल किया कि वे ब्रेकफास्ट में दो अंडे, सोसेज और बेकोन और कुछ आलू लेती हैं। लंच में फ्राइड फिश और फ्रेंच फ्राइस, जबकि रात के खाने में भारी भोजन को तरजीह देती हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे चिकन, चावल और स्नैक में चिप्स, पीनट्स क्रिस्प्स पसंद हैं।'
7
पत्नी के हिप्स देखकर डरा हुआ दिखने की कोशिश करता रैगी..
8
.
वह दरवाजे से बगल से होकर निकलती हैं.
9
..
पति के साथ मस्ती के मूड में मिकेल
10
बच्चों के साथ मिकेल एक्सरसाइज करते हुए...
11
अपने बच्चों के साथ मिकेल..
Saojanya se dainik bhaskar
No comments:
Post a Comment