Thursday, February 14, 2013

पश्चिमी संस्कृति

कुछ देर पहले पेज की एक पोस्ट जो के वैलेंटाइन डे पर थी उस पर एक सज्जन नेता गिरी करने आ गये। पहले तो हमने उनकी बात पर इतना ध्यान नहीं दिया क्यों के पेज पर सब को बोलने का अधिकार है। लकिन हमारी इस ख़ामोशी को वो सज्जन ने गलत ले लिया .... शहीद भगत सिंह की फोटो अपने डी पि पे लगाये वो पश्चिमी संस्कृति ( Western Culture) की बात कर रहे थे।

जब मैंने उनकी प्रोफाइल खोली तो उनके फोटो देख कर चकित रह गया .... घुटनों से ऊपर के छोटे छोटे शॉर्ट्स, जीन्स और बॉडी टाइट टी-शर्ट के साथ काला चश्मा लगाये समज नहीं आया के यह वो ही सज्जन है जो पेज पर पश्चिमी संस्कृति की बात कर रहे है ?

अब मेरा एक सवाल है ... लोग यह दो चेहरे ले कर क्यों घूमते है ?
मुझे लगता है देश को जितना खतरा पश्चिमी संस्कृति से नहीं हैं उससे कहीं ज्यादा इन जैसे लोगों से है ....
 

No comments:

Post a Comment