Kiss day
मैँ देख रहा हूँ कि कई लोग Kiss day का विरोध कर रहे है . .
क्योँ भाई ????
Kiss day मनाओ हर रोज ... मगर अपना तरिका बदलकर. . .
*किसी रोते हुये बच्चे के माथे को चूमकर तो देखो
* किसी अनाथ बच्चे के गाल को चूम कर तो देखो
* सारे दिन काम करती माँ के हाथो को चूम कर तो देखो
* जिसको पैदा होते ही फेँक दिया उस 6साल की मासूम सी बच्ची को चूमकर तो देखो. .
*उस 8 साल के बच्चे को चूमो जो तुम्हारे जागने से पहले तुम्हारे घर
मेँ अखबार रखकर चला जाता है. .
.
अरे चूमना है तो उसे चूमो , जिनको कभी प्यार ना मिला हो
बचपन मेँ जिनके माँ बाप गुजर गये हो ।
सिर्फ प्रेमी या प्रेमिका को चूम लेना ही Kiss day नहीँ होता ।
No comments:
Post a Comment