एक अपील : आज सुबह अखबार में पढ़ा कि "काजल की मौत के मामले में भोपाल में बंद के साथ प्रदेश भर में धरना देगी कांग्रेस" ..... . जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दूँ कि "अभी कुछ दिन पहले भोपाल में एक 8 साल की मासूम बच्ची का उसी के एक जानपहचान वाले व्यक्ति ने बलात्कार करके उसे पत्थर से कुचल कर मार दिया ... उसकी लाश हाई अलर्ट एरिया में गृह मंत्री के घर के पास मिली और जब पुलिस को उसकी लाश मिली तो उसे कुत्ते खा रहे थे ..." .... इस खबर को पढ़कर मैं हैरान इसलिए नहीं हूँ कि भोपाल में बंद या धरने की बात कहीं जा रही है बल्कि मुझे हैरानी इस बात की है कि "क्या अगर अभी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती तब भी ये धरना और बंद किया जाता " ... शायद नहीं ... शायद तब कांग्रेस की जगह भाजपा धरना और बंद में लगी होती ....
हमारे देश में नेताओं की पार्टी शायद किसी दुर्घटना का इंतज़ार करते हैं ताकि उन्हें दूसरी पार्टी के खिलाफ आवाज़ उठाने और उन्हें नीचा दिखाने का मौका मिले ... सोचने की बात है कि जब इस तरह की घटनाएँ सामने आती हैं तब सरकार की जगह पुलिस और कानून के विरुद्ध डंडे क्यूँ नहीं बजाये जाते हैं ...क्यूँ इस तरह की घटनाओं को राजनैतिक मुद्दा बनाकर लट्ठम-लट्ठा करने में लग जाते हैं सारे नेता ....... जब दिल्ली में दामिनी के साथ घटना हुई तो नेताओं ने कांग्रेस को कटघरे में ला दिया और अब यहाँ भोपाल में भाजपा को ....
लेकिन इस सबसे आम जनता का कोई भला नहीं होने वाला ... अगर आप लोगों को न्याय चाहिए तो राजनैतिक मुद्दों को उठाने के बजाये सरकार से न्याय की मांग करो और उसके लिए लड़ो फिर चाहे सरकार कांग्रेस की हो या भाजपा की ..... वरना कल आपके साथ होने वाली दुर्घटना भी न्याय के लिए तरसती रहेगी और महज़ के राजनैतिक मुद्दा बनकर रह जाएगी ......
हमारे देश में नेताओं की पार्टी शायद किसी दुर्घटना का इंतज़ार करते हैं ताकि उन्हें दूसरी पार्टी के खिलाफ आवाज़ उठाने और उन्हें नीचा दिखाने का मौका मिले ... सोचने की बात है कि जब इस तरह की घटनाएँ सामने आती हैं तब सरकार की जगह पुलिस और कानून के विरुद्ध डंडे क्यूँ नहीं बजाये जाते हैं ...क्यूँ इस तरह की घटनाओं को राजनैतिक मुद्दा बनाकर लट्ठम-लट्ठा करने में लग जाते हैं सारे नेता ....... जब दिल्ली में दामिनी के साथ घटना हुई तो नेताओं ने कांग्रेस को कटघरे में ला दिया और अब यहाँ भोपाल में भाजपा को ....
लेकिन इस सबसे आम जनता का कोई भला नहीं होने वाला ... अगर आप लोगों को न्याय चाहिए तो राजनैतिक मुद्दों को उठाने के बजाये सरकार से न्याय की मांग करो और उसके लिए लड़ो फिर चाहे सरकार कांग्रेस की हो या भाजपा की ..... वरना कल आपके साथ होने वाली दुर्घटना भी न्याय के लिए तरसती रहेगी और महज़ के राजनैतिक मुद्दा बनकर रह जाएगी ......
No comments:
Post a Comment