Thursday, February 28, 2013

बधाई, बधाई, बधाई....

बधाई, बधाई, बधाई....
इतिहास में पहली बार कांग्रेस ने कोईअच्छा काम किया है, इसके लिए हम सब युवा उनके आभारी है।
सरकार ने युवाओ के लिए 1 हजार करोड केमहाफंड का ऎलान किय है।
भारत की आधी आबादी युवा है अर्थात 60करोड़ तो गुणा भाग करने पर प्रति युवा 16 रूपए प्रतिवर्ष और 04 पैसे प्रतिदिन हमारे लिए है, हम हृदय से कांग्रेस के आभारी है, जो उसने युवाओ को 04 पैसे प्रतिदिन देने का एतिहासिक फैसला लिया।
अब हम सब युवा ऎश करेगें वो भी 04 पैसे प्रतिदिन में, लेकिन हम सरकार सेमाँग करते है की हमे राउंड फिगर में 05 पैसे प्रदान कर युवा शक्ति की इज्जत(?) में वृद्धि करे।
एक बार फिर से बधाई
हिप हिप हुर्रे....

No comments:

Post a Comment