Monday, February 25, 2013

उम्मीदों की नाव है,,,


उम्मीदों की नाव है,,,
ज़िन्दगी का पानी है,,,
लम्हों की बारिश में ,,
जस्बातो की कहानी है,,
तुफानो के मेले है,,,
ना जाने कितने झमेले है,,,
यहाँ कौन चलता है साथ,,
तुम भी अकेले
हम भी अकेले है,,
अरमानो की गिरहें है,,,
चाहत के गुच्छे है,,,
ना तुम यहाँ बुरे,,,
ना हम यहाँ अच्छे है,,,,
चरागों की बाती में,,,
गुमशुदा सी हस्ती है,,,
टूटती बिखरती ,,
ज़िन्दगी बड़ी सस्ती है,,
राहों की भुलभुलेय्या में,,,
अपने ही खयालो में,,
उलझ गया आकर,,,,
अपनी ही चालो में...
सजदो के ताबीज है,,,
मतलबी को खुदा है,,,
यहाँ कौन भला किसीसे
दिल से जुड़ा है,,
तेरा क्या कसूर हैं,,
कुदरत का दस्तूर है,,,
मौत कभी आज ,,
तो कभी दूर है,,, !!

No comments:

Post a Comment