Sunday, February 10, 2013

और क्या कर रहे है आप सब .... ?

हमने लगातार भोपाल में होडिंग लगाये ... महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के खिलाफ लगातार मोर्चे निकले ... पर यह निकम्मी सरकार कब जाएगी ? 

मंत्रियों की इस मक्कारी से पुलिस भी असमर्थ महसूस करती है .... 

मेरा आप सभी ही से एक सवाल है खास कर सभी ही युवाओं से दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार पर आप सब रोड पर आये ... धरने दिए .. प्रदर्शन करे .. मोमबत्ती जलाई ... मगर आपके घर में आपके शहर भोपाल में एक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, एक 8 साल की एक छोटी बच्ची "काजल" जिस की लाश भोपाल के हाई अलर्ट एरिया में गृहमंत्री के बंगले के पास मिली ... इस मासूम बच्ची की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गयी थी ... यहाँ तक के जब पुलिस ने लाश बारामत की तो उसके शारीर को कुत्ते नोच चुके थे और एक पैर नहीं था ... घटना को देख कर उसके साथ ज्यादती की आशंका जताई जा रही है। 

और हमारी सरकार ने क्या करा ?
चुप चाप उस बची का अंतिम संस्कार कर दिया।
रात को उसके घर पैसे पहुँचाऐ, ताके मामला दबाया जा सके।

कहाँ है हमारी सरकार ?
दिल दहल जाता है, मुठ्ठियाँ भिंच जाती हैं झूठे बोलबच्चन के बीच .. पता नहीं यह सरकार को नींद कैसे आती है।

और क्या कर रहे है आप सब .... ?

No comments:

Post a Comment