Saturday, February 2, 2013

कब बनते लड़के आदमी और लड़कियां महिला?



 Man_Woman“तुम कब बड़े बनोगे?” – यह सवाल अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों से पूछते हैं. उनको चिंता सताती है कि 20-22 वर्ष का हो जाने के बाद भी उनका बेटा क्यों बच्चों जैसी हरकतें कर रहा है.

इसका जवाब यह है कि किशोर जब तक 27 वर्ष के नहीं हो जाते तब तक उनमें परिपक्वता नहीं आती और इस उम्र के बाद ही वे सही मायनों में “पुरूष” बन पाते हैं. यदि लड़कियों की बात की जाए तो उनमें 24 वर्ष की आयु के बाद परिपक्वता आती है.

एक सर्वे से यह नतीजे सामने आए हैं. इस सर्वे के अनुसार लड़के 26 वर्ष की आयु तक अथवा 29 वर्ष की आयु में अपने बच्चे के जन्म होने तक बच्चों जैसी हरकतें करते रहते हैं. वे नशे में धुत हो जाते हैं, मस्ती करते हैं और लोगों को तंग करते हैं.

लड़कियाँ 24 वर्ष की होने तक अपरिपक्व स्थिति में रहती हैं. वे अधिक मैकअप लगाती हैं, असुरक्षित यौन संबंध बना सकती है तथा अभद्र व्यवहार भी कर सकती है.

इस सर्वे के नतीजों पर गौर करें तो पता चलता है कि महिलाएँ पुरूषों की अपेक्षा अधिक तेजी से परिपक्व बनती है. परिपक्वता के मामले में पुरूष महिलाओं से पीछे रहते हैं.

No comments:

Post a Comment