Saturday, March 9, 2013

Heart touching story

Heart touching story
एक चिडिया को एक सफ़ेद गुलाबसे प्यार
हो गया , उसने गुलाब को प्रपोस किया , गुलाब
ने जवाब दिया की जिस दिन मै लाल
हो जाऊंगा उस दिन मै तुमसे प्यार करूँगा, जवाब
सुनके चिडिया गुलाब केआस पास काँटों में लोटने
लगी और उसकेखून से गुलाब लाल हो गया, ये
देखके गुलाब ने भी उससे कहा की वो उससे प्यार
करता है पर तब तक चिडिया मर
चुकी थी इसीलिए कहा गया है की सच्चेप्यार
का कभी भी इम्तहान नहीं लेना चाहिए,
क्यूंकि सच्चा प्यार कभी इम्तहानका मोहताज
नहीं होता है ,
ये वो फलसफा; है जो आँखों सेबया होता है , ये
जरूरी नहीं की तुम जिसे प्यार करो वो तुम्हे प्यार
दे ,
बल्कि जरूरी ये है की जो तुम्हे प्यार करे तुम उसे
जी भर कर प्यार दो,
फिर देखो ये दुनिया जन्नत सी लगेगी प्यार
खुदा की ही बन्दगी है,खुदा भी प्यार करने
वालो के साथ रहता ह

No comments:

Post a Comment