Thursday, March 7, 2013

क्या आपने एक भिखारी की गोद में पड़े बच्चे

क्या आपने एक भिखारी की गोद में पड़े बच्चे
को कभी बोलते या हलचल करते देखा है?
ज्यादातर परिस्थितियों में ये सोते ही मिलते हैं।
भिखारियों के गैंग के द्वारा इन
बच्चों को नशा देकर सुला दिया जाता है ताकि ये
परेशान न करें और दिन भर सोते रहें। ये
नशा इनके लिए इतना खतरनाक होता है
कि बच्चे की जान भी जा सकती है।
तो अगली बार दया करके भीख ना दें बल्कि इन
बच्चों को बचाने के लिए मानवता का कदम
उठाएं!
इस पोस्ट को शेयर करें और सबको जागरूक करें
उस अन्याय के खिलाफ! —

No comments:

Post a Comment