यहाँ सब कुछ बिकता है , दोस्तों रहना जरा संभाल के !!!
बेचने वाले हवा बेच देते है , गुब्बारों में डाल के !!!
पल-पल बिकता है ,हरपल बिकता है ,टुकड़े हो गये काल के!!!
कब आएगी फिल्म , कब होगा आन्दोलन दिन-दिन बिकते है साल के !!!
सच बिकता है , झूट बिकता है, बिकती है कहानी !!!
तीन लोक में फेला है , फिर भी बोतल में है पानी !!!
हंसी बिकती है , ख़ुशी बिकती है , बिकती है उदासी !!!
कांग्रेस तो तस्वीर तक बेच रही , जिसमे जनता दिख रही प्यासी !!!
जर बिक रहा , जहान बिक रहा , बिक रही जमीन !!!
वैद बिक रहे , ज्ञान बिक रहा , बिक रही तालीम !!!
धोनी बिक रहा ,सचिन बिक रहा , बिक रहा है गेल !!!
अनाड़ी बिक रहा खिलाडी बिक रहा , बिक चुका है खेल !!!
बिके हुए भी बिक रहे ,न बिकने वाले भी बिक रहे ,बिक रहे है अनमोल !!!
बेटी बिक रही , बहू बिक रही , इज्जत के लग रहे मोल !!!
बेचने वाले हवा बेच देते है , गुब्बारों में डाल के !!!
पल-पल बिकता है ,हरपल बिकता है ,टुकड़े हो गये काल के!!!
कब आएगी फिल्म , कब होगा आन्दोलन दिन-दिन बिकते है साल के !!!
सच बिकता है , झूट बिकता है, बिकती है कहानी !!!
तीन लोक में फेला है , फिर भी बोतल में है पानी !!!
हंसी बिकती है , ख़ुशी बिकती है , बिकती है उदासी !!!
कांग्रेस तो तस्वीर तक बेच रही , जिसमे जनता दिख रही प्यासी !!!
जर बिक रहा , जहान बिक रहा , बिक रही जमीन !!!
वैद बिक रहे , ज्ञान बिक रहा , बिक रही तालीम !!!
धोनी बिक रहा ,सचिन बिक रहा , बिक रहा है गेल !!!
अनाड़ी बिक रहा खिलाडी बिक रहा , बिक चुका है खेल !!!
बिके हुए भी बिक रहे ,न बिकने वाले भी बिक रहे ,बिक रहे है अनमोल !!!
बेटी बिक रही , बहू बिक रही , इज्जत के लग रहे मोल !!!
No comments:
Post a Comment