अपनी तरह के इस पहले अध्ययन में कॉर्नेल विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि शुरू में ही शारीरिक संबंध बना लेने की वजह से अच्छे संबंधों से जुड़े बाकी तथ्यों की तरफ से ध्यान हट जाता है... इन तथ्यों में एक-दूसरे के प्रति वचनबद्धता, परवाह, आपसी समझ और साझा मूल्य शामिल हैं... ब्रिटिश समाचारपत्र 'द इन्डिपेन्डेन्ट' ने अनुसंधानकर्ताओं के हवाले से कहा है, "शादी से पहले सेक्स में संयम बरतने से रिश्ते की सेहत पर अच्छा असर पड़ता है..."
अनुसंधानकर्ताओं ने इस संबंध में 600 जोड़ों से उनके रिश्ते के बारे में बात की... उन लोगों से उनके यौन जीवन (सेक्सुअल लाइफ) के बारे में पूछताछ के बाद उनसे उनके रिश्तों के बारे में पूछा गया और उसी आधार पर इस अध्ययन का निष्कर्ष निकाला गया... अध्ययन के ये नतीजे 'मैरिज एंड फैमिली' के ताजा जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं...
No comments:
Post a Comment