अभी
थोड़ी देर पहले ही दिल्ली के गांधी नगर में एक पांच साल की मासूम बच्ची के
साथ निर्ममता से दुष्कर्म करने के आरोपी "मनोज" को मुज़फ्फर पुर से दिल्ली
लाया गया| आम आदमी की रक्षा करने की शपत लेने वाली पुलिस आरोपी की सुरक्षा
को लेकर कुछ ज्यादा ही गंभीर दिखी| दिल्ली हवाई अड्डे को छावनी में तब्दील
कर दिया गया|
जब आरोपी को बाहर लाया गया तो पुलिस ने उसके
घिनौने चहरे पर पर्दा चढ़ा रखा था| जिस हैवान का चहरा पूरी दुनिया देखना
चाहती है उस के चहरे पर पर्दा डाल कर उस के द्वारा किये गए घिनोने अपराध पर
पर्दा नहीं डाला जा सकता|
दिल्ली पुलिस और इस सत्ता से अब हमें
कोई आशा नहीं है, अगर दिल्ली और देश में अपराधी कानून व्यवस्था का यूँ ही
दिन दहाड़े बलात्कार करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब जनता खुद दोषियों को
सजा देने के लिए मजबूर हो जाएगी
जब आरोपी को बाहर लाया गया तो पुलिस ने उसके घिनौने चहरे पर पर्दा चढ़ा रखा था| जिस हैवान का चहरा पूरी दुनिया देखना चाहती है उस के चहरे पर पर्दा डाल कर उस के द्वारा किये गए घिनोने अपराध पर पर्दा नहीं डाला जा सकता|
दिल्ली पुलिस और इस सत्ता से अब हमें कोई आशा नहीं है, अगर दिल्ली और देश में अपराधी कानून व्यवस्था का यूँ ही दिन दहाड़े बलात्कार करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब जनता खुद दोषियों को सजा देने के लिए मजबूर हो जाएगी
No comments:
Post a Comment