Wednesday, April 24, 2013

शमशाद बेगम

शमशाद बेगम की खनकदार आवाज उनके जाने के बाद भी हमारे कानों में गूंजती रहेगी। शमशाद बेगम ने हिन्दी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए। शायद आपको यह मालूम नहीं होगा कि इन्हें फोटो खिंचवाना पसंद नहीं था, क्योंकि वह खुद को खूबसूरत नहीं मानती थीं। यही कारण है कि आपको इनके फोटो बहुत कम देखने को मिलेंगे। उनकी सुरीली आवाज के बारे में संगीतकार ओपी नय्यर ने कहा था शमशाद की आवाज मंदिर की घंटी की तरह स्पष्ट और मधुर है। आज के दौर में भी शमशाद के गीतों का जादू कम नहीं हुआ क्योंकि उनके कई गानों को आज के गायकों एवं संगीतकारों ने रीमिक्स कर परोसा और नई बोतल में पुरानी शराब के सुरूर में युवा थिरकते नजर आते हैं।

No comments:

Post a Comment