माँ के अनेको रूप होते हैं ,,आइये जिनमे से उनके कुछ रूपों पर चर्चा करते हैं -.
चिकित्सक (डॉक्टर ) माँ-
"एक थप्पड़ पड़ेगा तो ठीक हो जाओगे"
कम बोलने वाली माँ-
"एक ही बात तुम्हे कितनी बार समझानी पड़ती हैं"
.
धमकाने वाली माँ
"आने दो पापा को,,आज तुम्हारी शिकायत करुँगी"
.
जिम्मेदारी वाली माँ-
"जब मैं तुम्हारे उम्र की थी तब से घर की सारी जिम्मेदारी मुझपर थी और उसे मैं अच्छे से संभालती थी
.
त्रिकालदर्शी माँ
"मुझे पहले से पता था की यही होगा और आगे भी यही होने वाला हैं"
.
भ्रमित माँ
"मैं इंसान हूँ की मशीन ?"
.
स्वार्थी माँ
"लंच में पराठे तम्हारे लिए दिए थे या तुम्हारे दोस्तों के लिए ?"
.
शक्की माँ
"10 में से 10 नं.. जरूर तुमने नक़ल की हैं":P
.
पर इन सब के बावजूद भी दुनिया में सबसे प्यारी हैं हमारी माँ...
No comments:
Post a Comment