Monday, April 29, 2013

माँ भारती

देश के अन्दर चीन की सेना 20 किलोमीटर अन्दर आकर बैठी हैं, मिडिया चैनेल्स को सरकार की ऐडवायजरी नोटिस मिली हुई हैं की चीनी घुसपैठ से सम्बंधित कोई खबर ना दिखाई जाए, अब मैं आप लोगो से पूछना चाहती हूँ क्या ऐसे कोई ऐडवायजरी नोटिस हम फेस्बूकियो को भी मिली हैं जो हम शांत होकर बैठे हैं, और शेरो शायरी पोस्ट और शेयर कर रहे हैं|

माना की हमारी पहुँच सिमित हैं हम बोर्डर पर लड़ने नहीं जा सकते पर अपनी कलम में तो बारूद भर सकते हैं, मित्रो प्यार के अफ़साने भी गायेंगे श्रृगार और प्रेम रस के तराने भी गायेंगे मगर आज देश मुश्किल में हैं जरुरत हैं कलम में बारूद भरने की अपनी वाल से लेकर मिडियाकर्मियों की वाल तक तेज़ाब भर दो, ऐसी हुंकार लगाओ की गद्दी हिल जाए सोते हुए की नीद टूट जाए क्योकि हमारी माँ खतरे में हैं चंद्रशेखर और भगत सिंह की कुरबानिया खतरे में हैं| लगाओ नारा या तो चीनी फौज भगाओ या तो अपनी गद्दी छोडो|

माँ भारती बहुत आशापूर्ण नेत्रों से अपनी करुण गाथा सुना रही हैं अपनी संतानों को क्या अब हमसे इतना भी नहीं हो पायेगा की सरकार को हम मजबूर करे की वो हमें जवाब दे की वो हमारी माँ की आजादी के लिए क्या कर रही हैं??

No comments:

Post a Comment