Monday, April 29, 2013

सत्य कड़वा होता है मित्रों...

सत्य कड़वा होता है मित्रों...

* मुफ्त मे मोबाईल कनेक्शन दे सकते हैं लेकिन रोटी नहीं

* ट्रेनों में मुफ्त WI FI मिल सकता है लेकीन पीने का पानी नहीं

* बेकारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा सकता हैं लेकिन किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं!!!

* गाँव-गाँव तक पेप्सी- कोला का जहर पहुँचाया जा सकता है लेकिन पीने का पानी नहीं!!!

* विदेशी कंपनियों का देश को लूटना और गुलाम बनाना मंजूर है लेकिन स्वदेशी उद्योग से आत्मनिर्भर होना नहीं!!!

* विदेशों से उधार लाया जा सकता हैं लेकिन कालाधन नहीं!!!

* खरबों रुपये के घोटाले किये जा सकते हैं लेकिन गरीबों की सब्सिडी के लिये खजाने खाली!!!

* राबर्ट वाड्रा व भ्रष्ट मंत्रियों का किसानों की जमी लूटना जायज हो जाता है… …लेकिन स्वामी रामदेव का सरकार से मिली जमीन पर आरोग्य भवन जायज नहीं!!!

* बलात्कार होने के बाद महिला को मुआव्जा मिल सकता लेकिन महिलाओं को पहले से सुरक्षा नहीं!!!

No comments:

Post a Comment