Sunday, April 21, 2013

हैवानो

अरे शर्म करो हैवानो नवरात्रि जैसे दिनों में देवी को पूजते हो,
और बेटियों के साथ हैंवानियत करते हो.
क्यों भूल जाते हो की नारी की कोख जन्म लेते हो
उसी नारी को सम्मान तुम नही दे सकते
लेकिन हेवानियत पर जरुर उतर आते हो
हैंवानो आज तुम जैसे नामर्दों के कारण बेटियों की
संख्या हिंदुस्तान में कम होती जा रही हे
कौन नारी चाहेगी फिर बेटी को जन्म देना
उनका हर पल पल डर के साये में बीतता हैं
हे ! हैवानो तुम क्या जानो बेटी को पालना
और बेटी बनकर जीना कितना मुस्किल हैं

No comments:

Post a Comment