Sunday, April 28, 2013

औरत हो ?

औरत हो ?
पैदा होने से पहले मार दी जाओगी l

औरत हो ?
बस मे जाओ रेप होगा l

औरत हो ?
पाँच साल की उम्र मे पडोसी रेप करेगा l

औरत हो ?
अदर कास्ट से प्यार करो भाई
ओनरकिल्ड करेगा l

औरत हो ?
लिफ्ट माँगो कार मे रेप होगा ।

औरत हो ?
पढने जाओ टीचर निर्लज्ज करेगा l

औरत हो ?
दहेज के लोभ मे पति जिन्दा जला देगा l

औरत हो ?
अगर नजरे झुका के चलोगी तो समाज
कमजोर और नजरे उठा के चलोगी तो तुझे समाज जीने नही देगा l

इसलिये पत्थर बन जाओ समाज पूजा करेगा
औरत हो ? 
पैदा होने से पहले मार दी जाओगी l

 औरत हो ? 
बस मे जाओ रेप होगा l

 औरत हो ?
पाँच साल की उम्र मे पडोसी रेप करेगा l

 औरत हो ? 
अदर कास्ट से प्यार करो भाई
 ओनरकिल्ड करेगा l

 औरत हो ? 
लिफ्ट माँगो कार मे रेप होगा ।

 औरत हो ? 
पढने जाओ टीचर निर्लज्ज करेगा l

 औरत हो ? 
दहेज के लोभ मे पति जिन्दा जला देगा l

 औरत हो ? 
अगर नजरे झुका के चलोगी तो समाज
 कमजोर और नजरे उठा के चलोगी तो तुझे समाज जीने नही देगा l

 इसलिये पत्थर बन जाओ समाज पूजा करेगा

No comments:

Post a Comment