खुदा के बन्दों को उसी के और बन्दों से
खतरा
समझ से परे है यह खुदाई ओ बंदगी का लफडा
उसी के आदेश से बुश ने किया इराक पर हमला
खुदा के विरासत की खिदमत में सद्दाम हुसैन
मरा
हिन्दुस्तान में खुदा ने मुश्किल वक़्त में
मोदी को चुना
उसी के घर के लिए
ढहा दी गयी थी बाबरी मस्जिद
था जो शायद खुदा की ही इबादतगाह
समुचित
खुदा के घर के नाम पर खुदा का घर उजाड़ा
उसी के नाम पर मुल्क का माहौल
बिगाड़ा
बंटा मुल्क खुदा के नाम पर मरे लाखों बेकसूर
कश्मीर का मुद्दा बना हुआ है इतिहास
का नासूर
उठता है जब भी सरकारों की वैधता पर
सवाल
सुनाई पड़ता है दोनों देशों में सरहद पर बवाल
होते हैं जहाँ भी संसदीय जनतंत्र के चुनाव
फैलता है उसके नाम पर मजहबी तनाव
मालुम नहीं हमें खुदा एक है या हैं बहुत से
करते हैं हुड़दंग सभी झंडाबरदार उसके
ईश्वर की है महिमा अनंत और अपरम्पार
ठेंगे पर रखते वे मनुष्यों का संसार
हे प्रभु! धन्य है
आपका सर्वव्यापी प्रभुता भाव
इतिहास को दिए हैं आपने कितने ही गहरे
घाव
Wednesday, October 15, 2014
खुदा का घर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment