Tuesday, October 21, 2014

विकी डोनर

युवराज की खुराक किसी बड़े
बॉडीबिल्डर की तरह है.
चंडीगढ़ का यह बांका जवान मानो मिस्टर यूनिवर्स
का खिताब जीतने की तैयारी कर
रहा है. हर रोज 20 लीटर दूध पीता है,
5 किलो सेब खाता है और 15 किलो पोषक खाना खाता है.
उसकी लंबाई 14 फुट और ऊंचाई 5 फुट 9 इंच है.
गठे हुए शरीर वाला युवराज सीना तानकर
चलता है और उसकी चाल में गजब का रौब दिखता है.
देशभर के अमीर किसान चाहते हैं कि युवराज उनके
यहां आकर रहे. उसे बड़े लाड-प्यार से पालने वाले
चंडीगढ़ किसान करमवीर सिंह
का कहना है कि एक व्यक्ति ने 7 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था,
लेकिन वे अपने बेटे का सौदा नहीं कर सकते.
पढ़िए: दूध बेचकर करोड़पति बनने वालों के बारे में
जिस मुल्क में 60
फीसदी ग्रामीण हर रोज मात्र
35 रुपये कमाते हैं, वहां युवराज के पिता उसके खाने-
पीने पर हर रोज करीब 900 रुपये कैसे
खर्च कर देते हैं? दरअसल, युवराज बहुत कमाऊ पूत है.
करमवीर सिंह का कहना है कि वे
उसकी बदौलत साल में करीब 50 लाख
रुपये कमा लेते हैं.
यानी करमवीर हर रोज करीब
14,000 रुपये युवराज से कमाते हैं. लेकिन इसके लिए उनके बेटे
को खास मेहनत
नहीं करनी होती. वह
इतनी बढिय़ा खुराक की बदौलत हर रोज
3.5 से 5 एमएल
बढिय़ा क्वालिटी का सीमेन तैयार करता है,
जिसे डायल्यूट करके 35 एमएल सीमेन तैयार
किया जाता है. गर्भाधान के लिए 0.25 एमएल सीमेन
की जरूरत होती है और इसके लिए कोई
भी किसान 1,500 रुपये हंसी-
खुशी देने को तैयार रहता है.
इस तरह अगर युवराज के कुल सीमेन
का सौदा किया जाए तो हर रोज करमवीर को 2,10,000
रुपये मिल सकते हैं. ऐसे में इस दूसरे 'विकी डोनर'
को करमवीर मात्र 7 करोड़ रुपये में भला क्यों बचेंगे.
वैसे, यह बता दें कि 'विकी डोनर' युवराज 1,400
किलो का मुर्रा भैंसा है, जिसकी मां हर रोज 25
किलो दूध देती थी और
इसकी वजह से उसके सीमेन
की जबरदस्त मांग है.

No comments:

Post a Comment