Wednesday, October 29, 2014

आप

मेरे कुछ सवाल है केजरीवाल से...
आप अपनी ईमानदारी अपने पास
ही क्यो नही रखते?
जब बेईमान ही देश चलाने का ठेका रखते है...
तो आपको क्या हक है बार बार उन पर ऊँगली उठाने
का
भाजपा 32 लोगो के साथ संख्या कम के कारण सरकार
नही बना पाई
अब 29 के कारण बनाना चाहती है
क्योंकि मोदी सरकार के नियम मे 29 नम्बर 32 से
ज्यादा है
आज भाजपा गरीबी खत्म करने के लिये
कुछ लोगो को पैसे देकर खरीदना चाहती है
तो आप उनकी अमीरी मे
क्यों रुकावट बन रहे है आपको क्या हक है?
अगर आपके कारण भाजपा कांग्रेस एक हो रहे है तो आपको उस
एकता मे बाधक नही बनना चाहिये आखिरकार देश
को चलाने का अधिकार केवल इन 2 पार्टीयो का है..
राब्रट वाड्रा देश के जीजा है अगर उनका सम्मान
भाजपा भी करती है ओर कोई
कार्यवाही नही कर
रही तो आप का फर्ज
नही बनता कि आप भी ऊनका सम्मान
करे..
जब हर राजनीतक दुसरे राजनीतक के
साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खडा है ओर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर
देश
की अखण्डता को तोडना नही चाहता तो आप
को क्या हक है?
ऐसे देशभक्त जिनको देश की अत्यंत समझदार
जनता ने वोटों से चुना है उनको लोकपाल से जेल
भिजवाना क्यो चाहते है? और आपको सोई हुई
जनता की नींद खराब करने का हक किसने
दिया?
जो लोग पैसे लेकर बाहर के देशो मे भाग गये
और आप सरकार से भाग गये पर आपका पाप उन लोगो से बडा है
पर आप समझते ही नही..
एक पर्सनल बात
आप अपने बच्चो को इतना पढा क्यूं रहे है जबकि देश के
लोगो का विशवास मोदी ओर समृति ईरानी मे
है जो कम पढे लिखे है आप इस बात का ख्याल रखे और
बच्चो का राजनीतक भविष्य पढाई मे खराब मत करें..
लोगो की याददाशत बहुत कमजोर होती है
आपके अच्छे दिन हम भुल चुके है ओर अब हमे एक बात हर
चैनल के जरीये याद कराई जाती है
कि अच्छे दिन आने वाले है...
पर आपके पास पैसे ही नही है कोई
चैनल खरीदने के लिए
जब आप पैसे खाते ही नही तो हमे
क्या खिलायोगे सो अपनी सोच बदलो...
आपने 84 पर SIT बना दी पर लोग सज्जन कुमार से
ज्यादा जूडे है
लोगो मे डर पैदा करो प्यार
नहीं क्योंकि भारतीय
उन्ही के आगे झुकते है जो झुकाना जानता है
सो केजरी जी आप
लोगो की भलाई नही बेडा गर्क कर रहे
है..
आप जैसा आपका एक मूर्ख समर्थक

No comments:

Post a Comment