Thursday, October 16, 2014

जानलेवा सेक्स

आम तौर पर सेक्स हेल्थ के
लिए अच्छा माना जाता है लेकिन क्या सेक्स
करना किसी को इतना मंहगा पड़ सकता है
कि इसके लिए उसे अपनी जान से हाथ
धोना पड़े. जी हां! आपको यकीन
नही हो रहा है ना, लेकिन यह सच है.
डेली मेल में छपी खबर के
मुताबिक लूसी के पति मार्क
की जान एक ऐसी घटना के
दौरान चली गई जिस पर विश्वास कर
पाना वाकई मुश्किल है. लूसी ने हाल
ही में प्रकाशित एक बुक में अपने
पति को खो देने की घटना का खुलासा किया.
लूसी के मुताबिक मार्क और उसे
दूसरा बच्चा चाहिए था. इसी चाहत में
वो सेक्स कर रहे थे लेकिन तभी मार्क
को सेक्स के दौरान ही दिल का दौरा पड़ गया.
हैरानी की बात है कि मार्क ने
वहीं के वहीं अपना दम तोड़
दिया.
लूसी ने बताया कि मार्क और उसके
बीच कई दिनों से संबंध नहीं बने
थे. इसलिए शायद जब दोनों कई दिनों बाद
करीब आए तो मार्क
की धड़कनें तेज हुई और वो इसे सह
नहीं पाए.
हांलाकि डॉक्टरों को कहना है कि मार्क
अरीथिमिया नाम
की बीमारी से
ग्रसित था. इस बीमारी में हार्ट
बीट अचानक से बढ़ जाती है
और दिल का दौरा पड़ जाता है.
ये बीमारी 30 से 45 साल
की उम्र के मर्दों में सबसे ज्यादा पाई
जाती है.

No comments:

Post a Comment