Wednesday, October 15, 2014

पेंशन

अगर कोई व्यक्ति पहले विधायक
रहा हो और फिर वह सांसद
भी बना हो तो उसे विधायकी और
सांसदी दोनों की पेंशन मिलती है।
------------------------------------------------------------
---------------------
किसी ने सही कहा है नेता देश को ही लूटते
जा रहे हैं | जब आप विधायक थे तब तक ठीक है
जब आप सांसद बन गये
हो तो विधायकी की पेंशन बंद
हो जानी चाहिये | बड़ी लुट मार है यह |
या कहे की ड्केटी कर रहें है
नेता तो ज्यादा ठीक होगा | तुरंत
ही कानून मे सुधार किया जाना चाहिये
और यह लुट मार तुरंत बंद की जानी चाहिये
देश की गरीब जनता का टेक्स का पेसा इन
नेताओं पर नही लुटा जाना चाहिये | जिन
नेताओं ने डबल पेंशन लि है उनसे वापस लेने
की कार्यवाही तुरंत की जानी चाहिये |

No comments:

Post a Comment