क्या हमारे समाज मेँ प्यार करना भी गुनाह
है कृष्ण - राधा , लैला-मजनू का उदाहरण देकर
हम सब ढ़िँढ़ोरा तो खूब पिटते है जिस देश मेँ
स्वेच्छा से प्यार करने पर कानून तक बन
चुका है उसी समाज की मेरठ की हिन्दू
लड़की अगर किसी मुस्लिम लड़के से प्यार
कर बैठी तो तमाम
राजनीतिज्ञोँ को रोटी सेँकने
का मौका मिल गया क्योँकि वक्त
था यूपी मेँ चुनाव का
29 जुलाई को लड़की स्वेच्छा से घर से
चली गयी थी , 3 अगस्त से भारतीय
जनता पार्टी ने लव जिहाद
का मुद्दा बना , सभी चैनलोँ पर आकर
अपना गला अलापने लग गये दँगे कराने
का एक हजार एक कोशिश करने लग गये , पर 6
अगस्त को हि मैँ और मेरी टीम एवँ कोहराम
न्यूज नेटवर्क के माध्यम से मेरठ
आईजी द्वारा पीड़ित लड़की का मेडिकल
रिपोर्ट जारी किया गया था , 6 अगस्त
के मेरे फेसबुक पोस्ट पर तकरिबन 2100 लाईक ,
600 शेयर , 900 कमेँट किए गये थे , जिसमेँ ये
कहा गया था की लड़की के साथ
बलात्कार नहीँ हुई ,
किडनी नहीँ निकाली गयी , फेलोनियम
ट्यूब नहीँ निकाली गयी , धर्म परिवर्तन
नहीँ किया गया ।
फिर भारत के ढ़ोँगी हिन्दुत्व के ठेकेदारोँ ने
एक मासूम हिन्दू परिवार के लड़की के
माता पिता को 25000 मेँ खरिद साजिश
रचा , भाड़े का लव जिहाद बना लिया
वक्त बितता गया चुनावी बम का स्तर
बढ़ाने के लिए प्रवीण तोगड़िया ,
साक्षि महाराज , योगी आदित्यनाथ ,
मुख्तार नब्बास नकवी , लक्ष्मिकाँत
बाजपेयी को आग ऊगलकर दँगा भड़काने
का जिम्मा सौँपा गया पर सब जगह
नाकाम हो गये ।
आखिर क्योँ राजनीति मेँ धर्म और मोहब्बत
का इस्तेमाल कर भारतीय
जनता पार्टी समाज मेँ नफरत फैला रही है
आखिर क्योँ नहीँ भारत
की न्यापालिका इन तमाम समाज
विरोधी दूकानदारोँ के खिलाफ एक्सन लेँ
कारवाई करती
प्रशासन से निवेदन है की लड़की एवँ उसके
माता पिता को पूर्ण सुरक्षा देँ ,
ताकी किसी अनहोनी को पहले हि कुचल
दिया जाय ।
# हर_करम_अपना_करेँगेँ_ऐ_वतन_तेरे_लिए
Wednesday, October 15, 2014
लव जेहाद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment