Tuesday, October 14, 2014

कमाई के कुछ टिप्स

पुरानी कहावत है -
जितना आप कमाते हैं उससे कम खर्च
करें। इसमें दो बातें हैं कमाई और खर्च।
बेशक आप अपना खर्च कम कर सकते हैं,
लेकिन शायद
आमदनी बढ़ाना आपको ज्यादा बेहतर
ऑप्शन लगे। आपने रोजगार के साथ
ही आप कुछ ऎसा काम भी कर सकते हैं
जिससे आपकी आमदनी बढ़ जाए। हम
आपको ऎसे ही कुछ तरीके बता रहे हैं
जिसमें लागत कम है और
आपको एक्स्ट्रा पैसे कमाने
का मौका मिल सकता है -
1. गार्डनिंग
बागबानी अगर आपका शौक है तो इस
पैशन का इस्तेमाल आप पैसे कमाने में कर
सकते हैं। आपको करना यह है कि आप
ऑर्गेनिक तरीकों से बागबानी करें।
आप अपने बगीचे में ऑर्गेनिक सब्जियां,
फल आदि उगा कर इन्हें बेच सकते हैं। आप
अपने बाग से ताजी सब्जियां तोड़ कर
आस पास के रेस्टोरेंट में सप्लाई कर सकते
हैं। शेफ
हमेशा ही ताजी सब्जियां पसंद करते
हैं।
2. कुकिंग स्किल्स
कुछ लोगों के हाथ में अलग ही स्वाद
होता है, वे कुछ भी पकाते हैं लजीज
ही पकता है। अगर आपके हाथ में भी यह
स्वाद है तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
आप खास मौकों पर दूसरों के लिए
कुकिंग कर सकते हैं या फिर चाहें
तो घर से ही टिफिन सेंटर चला सकते
हैं।
3. टैक्स में कटौती
अपने टैक्स विदहोल्डिंग को एडजस्ट
करना सबसे बेहतरी तरीका है पैसे
कमाने का। इसके लिए आपको केवल
पांच मिनट देने होते हैं और आपके पास
एक्स्ट्रा कमाई आ जाती है। अगर
आपके पास बड़ा हिस्सा बतौर टैक्स
रीफंड है तो इसे सरकार को देने
की बजाए विदहोल्डिंग के साथ
एडजस्ट करें। इससे आपके पास यह
पैसा साल भर रहेगा और इससे आप अपने
बिल आदि चुका सकेंगे।
4. कबाड़ बेचें
अपने वॉलेट को भारी करने का एक
अन्य तरीका है अपने घर पड़े कबाड़
को बेच दें। इससे आपके घर में जगह
भी बनेगी और आपके पास
पैसा भी आएगा। कोशिश करें
कि मेटल और प्लास्टिक का सामान
ज्यादा बेचें, इनके अच्छे पैसे मिलते हैं।
5. ब्लॉग लिखें
अगर आपको लिखने का शौक है
तो आप ब्लॉग लिख कर
पैसा कमा सकते हैं। कई वेबसाइट,
मैगजीन्स आदि को ऎसे ब्लॉगर्स
की जरूरत होती है जो उनके लिए
आर्टिकल्स लिख सकें। इसके लिए वे
प्रति आर्टिकल अच्छे पैसे भी देते हैं।
6. किराए पर दें
अक्सर लोगों अपने टू व्हीलर और फोर
व्हीलर पार्क करने के लिए जगह
की बड़ी समस्या होती है। आपके घर में
अगर कुछ पोर्शन खाली है तो आप
यहां पार्किग स्पेस किराए पर दे कर
पैसे कमा सकते हैं। बिना कोई
इनवेस्टमेंट किए यह कमाई करने
का अच्छा तरीका है।
7. भाषा का ज्ञान
क्या आप अच्छी अंगे्रजी या अन्य
भाषा बोलना जानते हैं। अगर
हां तो आप इससे भी कमाई कर सकते हैं।
अंग्रेजी भाषा या फॉरेन लैंग्वेज पढ़ाने
के अच्छे पैसे मिलते हैं और जरूरी नहीं है
कि इसके लिए आप किसी स्कूल
या कॉलेज में नौकरी करें। आप अपने घर
पर ही स्पीकिंग कोर्स की क्लासेज
ले सकते हैं।
8. फ्रीलांस राइटिंग्स
अगर आप अच्छा लिखते हैं तो आपके
लिए इंटरनेट पर हजारों ऑप्शंस इंतजार
कर रहे हैं। रिव्यू, आर्टिकल या मैटर
कॉपी करना इस तरह के काम कई
वेबसाइट ऑफर करती हैं और इसके लिए
अच्छे पैसे भी देती हैं। इसके अलावा आप
कुछ कंपनियो के लिए
भी फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।
9. सिलाई स्किल्स
कई क्लोदिंग स्टोर और ड्राय
क्लीनर्स को ऎसे लोगों की जरूरत
होती है जिन्हें सिलाई आती हो।
इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप उनके
यहां जा कर ही नौकरी करें। आप घर
बैठे भी इन स्टोर्स के लिए काम कर
सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
10. अनावश्यक सामान बेच दें
जिस सामान की आपको जरूरत नहीं है
उसे बेच दें। आज कर ऑनलाइन भी कुछ
ऎसी वेबसाइट्स हैं जिस पर आप
इस्तेमाल किया हुआ सामान अच्छे
दामों पर बेच सकते हैं। आप चाहें
तो अपने दोस्तों को भी यह सामान
बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment