Thursday, May 21, 2020

ये हैं हमारा भारत

एक कड़वा सच..
रोड पर चलने वाला गरीब, मजदूर 95% हिन्दू है, इनमें ज्यादातर संख्या में वही है जो कट्टर हिन्दू बने फिरते थे, जिन्हें मोदी और योगी में भगवान नजर आते थे, ये वही लोग है जिन्हें इस देश का मुसलमान आतंकी नजर आते थे, पाकिस्तानी नजर आते थे, यही लोग है जो मोदी को PM और योगी को CM बनाने के लिए अपने काम धंधे छोड़कर गाँव जाकर वो दिए थे, जितने पर जश्न मनाए थे...
लेकिन आज इनकी रोड पर मदद करने वाले 90% मुसलमान है, ये वही मुसलमान है जिन्हें बार-बार अपने देशभक्त होने का साबुत देना पड़ता है, हर बार अपमानित होना पड़ता है, और ये सब करने वाले यही मजदूर तबके के लोग ज्यादा होते है, लेकिन आज इस संकट के समय यही मुसलमान इनकी हर तरह से मदद करने में सबसे आगे है..
अभी भी वक़्त है दोस्तो पहचानिए इन्हें, सियासत की कठपुतली मत बने रहिए, याद रखिये जो अपने माँ, बाप परिवार के नही हुए वो आपके क्या होंगे..

No comments:

Post a Comment