भारत में कोरोना पर रिसर्च से जानकारी में आये निम्नलिखित तथ्य:-
1- कार में अधिकतम 3 लोग सफर कर सकते हैं, चौथा व्यक्ति, covid को आकर्षित करता है।
2- दुपहिया वाहन पर पीछे बैठा हुआ व्यक्ति covid को आकर्षित करता है।
3- बस में केवल 30 लोग covid से सुरक्षित हैं, 31वां व्यक्ति covid को आकर्षित करता है।
4- शाम 7 से सुबह 7 तक covid अपने शिकार पर निकलता है।
5- अगर आप दुकान से शराब लेते हैं तो covid को कोई आपत्ति नही, अगर आप दुकान या बार मे ही शराब पीते हैं तो covid आकर्षित होता है।
6- अगर आप duty pass या अन्य किसी जरूरी काम के लिए pass या बिना pass के भी निकलते हैं, तो covid आपसे कुछ नही कहेगा, लेकिन बिना पास के निकलने वाले covid को आकर्षित करते हैं।
7- अगर आप कोई भी वस्तु, किसी दुकान से खरीदते हैं तो covid से बचे रहेंगे, लेकिन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या मॉल से खरीदेंगे तो covid को आकर्षित करेंगे।
8- अगर आप मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर या गुरुद्वारा में जाते हैं तो आप covid को आकर्षित करते हैं, लेकिन किसी कार्यालय या फैक्टरी में जाते हैं तो covid आपको कुछ नही कहेगा।
9- covid आपको जकड़ लेगा अगर आप किसी होटल में बैठ कर खाएंगे, लेकिन अगर आप खाना पैक कराने के लिए होटल में बैठे रहते हैं तो covid को कोई आपत्ति नही होती है।
10- अमीरों या नेताओं के विवाह समारोह में 250 या 500 लोग भी हों तो covid उनको कुछ नही कहेगा, लेकिन आम आदमी के घर किसी भी समारोह में 50 के बाद, इक्यावनवें मेहमान को covid बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा।
अतः आप सबको सूचित किया जाता है कि covid पर हुई इस नवीनतम रिसर्च से सावधान रहें, सुरक्षित रहें।
धन्यवाद🙏🏻
No comments:
Post a Comment