Sunday, December 23, 2012

नेता


नेता चिंतित हैं कल से ,
बलात्कार की घटना से नहीं ,
बलात्कार के बाद हुई हलचल से ,

हम अभी जिन्दा हैं ,
आज हर भारती दिखाना चाहता है ,
सब चिंतित हैं ,
देश कब निकलेगा इस दलदल से ,
नेता चिंतित हैं कल से ,
बलात्कार की घटना से नहीं ,
बलात्कार के बाद हुई हलचल से ,

जब आम आदमी की आवाज एक हो जाये ,
तब सिहांसन हिलते हैं ,
चुप रहने से निआये कहा मिलते हैं ,
दूसरी आज़ादी के लिए लड़ना होगा ,
आज आ रही है आवाज पलपल से ,
नेता चिंतित हैं कल से ,
बलात्कार की घटना से नहीं ,
बलात्कार के बाद हुई हलचल से ,

युवा देश के लिए सोचने लगे ,
युवा देश के लिए लड़ने लगे ,
अब हमारा क्या होगा इस डर से ,
नेता चिंतित हैं कल से ,
बलात्कार की घटना से नहीं ,
बलात्कार के बाद हुई हलचल से

सच्चे भारत का सपना देखने वालो ,
अच्छे भारत का सपना देखने वालो ,
कोई नयी क्रांति लाये ,
आओ मिलकर देश को शुरक्षित और खुशहाल,
बनाने के लिए कोई नयी दिशा तलाशे ...

No comments:

Post a Comment