Friday, September 13, 2013

रोचक तथ्य

रोचक तथ्य :-
1. मनुष्य का दाया फेफडा, बाएँ फेफडे से
बड़ा होता है क्योकि उसने दिल
को जगह देनी होती है.
2. आपकी हाथ की हथेली और पैर
का हथेली पर कभी भी बाल नही आ सकते.
3. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों
की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम
तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं.
4. अपने muscles के बारे में
सोचना आपको ताकतवर बनाता है.
5. दुनिया के सबसे कम उम्र के मां-बाप 8
और 9 साल के थे और 1910 में चीन में रहते
थे.

No comments:

Post a Comment