Saturday, August 31, 2013

फ़ेसबुकिया ज्ञान

लड़का पढ़ने में ध्यान नहीं लगता था - सारे दिन फेसबुक पर बैठा चैट करता था .

परीक्षा में कम नंबर आने पर बाप ने लड़के को 4 झापड़ रसीद कर दिये |

लड़का रोने लगा तो बाप ने कहा : सॉरी - चुप हो जाओ
अब से ध्यान लगा कर पढ़ो .

लड़ने ने अपनी नोटबुक से एक पेज फाड़ा और उस कागज को अपने बाप के हाथ में दे कर बोला - इसको मुट्ठी में भींच दीजिये .

बाप ने वो कागज लिया और मुट्ठी में भींच दिया.

लड़के ने कागज को फैला कर सीधा किया और दिखा कर बोला : अब इस कागज को सॉरी बोलिए और देखिये इसकी सलवटें जाती हैं क्या ?

बाप ने स्कूटर की चाबी दे कर कहा : मेरा स्कूटर स्टार्ट करो .

लड़ने ने 1 किक मारी - स्कूटर स्टार्ट नहीं हुआ.

बाप ने आ कर ज़ोर लगा कर 4 किक मारी - स्कूटर स्टार्ट हो गया .

बाप ने लड़के से पूछा : स्कूटर स्टार्ट कैसे हुआ ? ज़ोर से 4 किक मारने से ना ?

लड़का : हाँ .

बाप : तू भी इस स्कूटर की तरह है.और आइंदा तेरा
फ़ेसबुकिया ज्ञान मुझे मत देना !!

No comments:

Post a Comment