Sunday, May 5, 2013

किसान

"उन दिनों मै छठी क्लास में था हमारे
शिक्षक ने हमसे पूछा 'तुम्हारे
पिताजी क्या करते है ?'

मेरे कई साथियो ने बड़े गर्व से जवाब 'बैंक में
ब्रांच मेनेजर है, टीचर है, बिजिनेसमैन है,

सरकारी पदाधिकारी है आदि आदि. शिक्षक
ने मुस्कुराते हुए कहा - बहुत बढ़िया !

पर एक साथी ने बहुत शरमाते हुए झिझकते हुए
कहा 'मेरे पिताजी खेती बाड़ी करते है किसान है
'

सच्चा गुरु शिष्य की मनःस्थिति भाप लेते है.
उसकी हिन् भावना को दूर करने के लिए हमारे
शिक्षक ने ताली बजाया और कहा बच्चो हम
तो नौकरी करते है और वेतन लेकर दुकान पर चावल
दाल फल सब्जी लेने चले जाते है

पर असली काम तो इस बच्चे के पिता करते है
जिसकी वजह से हमें भोजन मिलता है !

फिर हम सबने भी जोर से तालिय बजाई.
आज जब लाखो रूपये वेतन पाने वालो को कार में
बैठ के शौपिंग करते देखता हु और किसानो के
आत्महत्या करने की खबरें पढता हु तो मुझे वो गुरु
जी बहुत याद आते है ! :-(" . —

No comments:

Post a Comment