Thursday, May 16, 2013

सभी आँकडे 2012 के हैँ...!!

सभी आँकडे 2012 के हैँ...!!

#भारत मेँ 33 हजार काँलेज हैँ परन्तु इनमे से एक भी विश्व के 200 मे नहीँ है

#विश्व शिक्षा सूची मेँ शामिल 181 देशोँ मेँ भारत का स्थान 150 के करीब है

#गुणवत्ता के हिसाब से 73 देशोँ मेँ 72 वे स्थान पर है

#बी ए के 10 ग्रेजुएट मेँ से मात्र 1 नौकरी के लायक है

# बी टेक के 4 ग्रेजुएट मेँ से मात्र 1 नौकरी के लायक है

#प्राथमिक स्कूलोँ मे78% बच्चे दाखिला लेते हैँ पर मात्र 13% उच्च अर्थात 6 कक्षा मेँ दाखिला लेते हैँ

#भारत के 90% मेँ से 70% विश्व विद्यालय औसत दर्जे की शिक्षा भी नहीँ दे पा रहे...!!

इसके मुख्य कारण:

#हमे बचपन से 33%अंक लाने की आदत डाल कर देश मेँ गधे पैदा किये जाते हैँ तथा गरीब को गरीब बना कर रखा जाता है

#हालाँकि देश कि जिनके पास हैसियत है वो अपना पेट काट कर अपने बच्चे पब्लिक स्कूलोँ मेँ पढाते पाते हैँ

#देश की 75% से ज्यादा आबादी जो 20 रुपये रोज की मोहताज है वो क्या करे?

????????????????????????????????????????????????????????????

No comments:

Post a Comment