Monday, October 1, 2018

भाईचारा

सेना के घटिया खाने की शिकायत करने वाला जवान तेजबहादुर यादव भी मोदी भक्त था। नोटबन्दी और जीएसटी की वजह से बिजनेस चौपट होने के कारण सार्वजनकि रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर लेने वाला उत्तराखंड का प्रकाश पांडेय भी मोदी भक्त था। परसों लखनऊ में पुलिस की गोली से मरने वाला विवेक तिवारी मोदी योगी भक्त था। विवेक की पत्नी कल्पना और साला विष्णु शुक्ला परसों तक मोदी योगी की बुराई सुनने पर झगड़ा करने को तैयार थे। साला विष्णु शुक्ला तो नियमित फेसबुक पर मोदी योगी की भक्ति में लीन रहता था। मुझे नही मालूम कि,जितेंद्र यादव डिम्मर,सुमित गुर्जर,मुकेश राजभर,नौशाद और मुस्तकीम के फर्जी एनकाउंटर पर इन्होंने क्या प्रतिक्रिया व्यक्त की थी ? दुखी तो नही ही हुए होंगे और न ही विरोध में कुछ बोला होगा,ये तो पक्का है। दरअसल जब तक अपने ऊपर नही बीतती तब तक नकली हिंदुत्व और फर्जी राष्ट्रवाद कइयों को मानसिक सुख देता है। ऐसे सभी लोगों के साथ हमारी सहानुभूति है। बाकी आप लोगों ने आज नमो एप के जरिये मोदी जी को ' मेरा बूथ सबसे मजबूत ' बोलते सुना ही होगा ? अभी 3 दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी भी फेक मैसेज वायरल करने का संदेश अपने समर्थकों को दे रहे थे। ये बड़े नेता आज भी आपको मूर्ख बनाने के एजेंडे पर कायम हैं। किसी के मरने जीने से इनपर कोई फर्क नही पड़ता। शायद सुनने वालों में विष्णु शुक्ला भी होंगे ? भक्तिभाव के चलते आप मे से कई लोग आज भी इस फर्जी राष्ट्रवाद और नकली हिंदुत्व को फेसबुक,व्हाट्सएप के जरिये फैला रहे होंगे। सन 2014 के बाद कई लोग बीमार हो चुके हैं। ये ऐसे लठैत बन चुके हैं जो अपनो का ही सर फोड़ रहे हैं। ईश्वर सबको सद्बुद्धि दे,इनको मानसिक बीमारी की पराकाष्ठा तक पहुंचने से पहले स्वस्थ कर दे। मोदी योगी सरकार हमेशा नही रहेगी,लेकिन देश और समाज रहेगा। देश और समाज बचा लीजिये। आपसी भाईचारा सहेज लीजिये। सरकार तो आनी जानी है। देश के भविष्य के लिए आप सबका ठीक रहना अति आवश्यक है !

No comments:

Post a Comment