लोगो ने अनानास में पटाख़े मिला कर खिला दिया..
गर्भवती हथिनी के मुँह में फट गए पटाखे..
पानी मे खड़े तीन दिन तक मौत का इंतज़ार करती रही यह हथिनी.. 😢😢
जब जानवर कोई इंसान को मारे..
कहते है दुनिया मे वहसी उसे सारे..
इस जानवर की जान आज इंसानो ने ली है..
चुप क्यों है संसार.. 😢😢
इंसान की सोच कितनी गिर सकती है यह खबर जरूर पढ़ें.. 😢😢
केरल के मलप्पुरम से क्रूरता की ऐसी ख़बर आई है जिसपर एकबारगी यक़ीन नहीं होता है. गांव की तरफ़ खाना ढूंढने आई एक गर्भवती हथिनी को लोगों ने मार डाला. लेकिन जिस हैवानियत से मारा वो तरीका यक़ीन से परे है. गर्भवती हथिनी को लोकल लोगों ने अनानास खिलाया, लेकिन पटाखों से भरा हुआ अनानास. हथिनी के मुंह में ही ये बारूदी पटाखे फट गए. इसकी वजह से उसका मुंह बुरी तरह जल गया और इससे राहत पाने के लिए वो तालाब में मुंह डुबाकर खड़ी रही. वहीं तालाब में ही खड़े-खड़े हथिनी की मौत हो गई. मामला सामने तब आया जब एक फ़ॉरेस्ट ऑफिसर ने अपनी फ़ेसबुक वॉल पर इस अनहोनी घटना का ज़िक्र किया.
केरल के नीलंबुर फॉरेस्ट के ऑफिसर द्वारा फेसबुक यह सूचना दी गई . उन्होंने लिखा -
'वन विभाग के अधिकारियों को यह हथिनी 25 मई को मिली थी जब यह भटक कर पास के खेत में पहुंच गई थी, शायद वो अपने गर्भस्थ शिशु के लिए कुछ खाना चाह रही थी.'
वो हथिनी गांव में खाने की तलाश में आई थी. लेकिन वो वहां रहने वालों की शैतानी से अनजान थी. शायद उसने सोचा होगा कि गर्भवती होने की वजह से लोग उसपर दया करेंगे. उसने सभी पर भरोसा किया. जब उसने लोगों का दिया हुआ अनानास खाया और वो उसके मुंह में ही विस्फोट कर गया तब उसे शायद ही यक़ीन हुआ हो कि कोई ऐसा भी सोच सकता है ..
मुँह जलने के बाद भी उस गर्भवती हथिनी ने तोड़फोड़ नही की शांति से पानी मे खड़ी रही अपने घाव को भरने.. और वही खड़ी खड़ी अपने प्राण त्याग दिए।
उसका पोस्टमार्टम करने आये डॉ भी खुदको रोने से नही रोक पाया.. शैतान लोगो ने हथिनी के साथ उसके पेट मे पल रहे बच्चे को भी मार दिया ।
No comments:
Post a Comment