एक जैसिंडा अर्डर्न है और एक नरेंद्र मोदी है......
आज न्यूजीलैंड कोरोना वायरस से पूरी तरह छुटकारा पा चुका है। वहां की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन ने बताया कि देश में संक्रमित आखिरी व्यक्ति स्वस्थ हो गया है न्यूजीलैंड की खबर इसलिए भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योकि भारत और न्यूजीलैंड ने एक ही दिन कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लॉकडाउन का ऐलान किया था।.....आज न्यूजीलैंड ने एक तरह से कोरोना वायरस पर काबू पा लिया है तो इसका श्रेय न्यूजीलैंड की प्राइम मिनिस्टर जैसिंडा अर्डर्न की नीतियों को दिया जा रहा है.और एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री है जो खुद अपने मुँह मिया मिठ्ठू बन कर कोरोना से लड़ने वाले वर्ल्ड के बेस्ट प्रधानमंत्री का अवार्ड अपने गले में डलवा रहे थे जबकि केस लगाता बढ़ते जा रहे थे
जब इटली की खबर आई तो जैसिंडा अर्डर्न ने कहा था कि जो इटली में हुआ वैसा वह अपने देश में नहीं होने देंगी आज हम भारत में इटली को कही पीछे छोड़ चुके है हमारे यहाँ लॉक डाउन तब खोला गया है जब कम्युनिटी स्प्रेड की सिचुयशन है लेकिन आज हम न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री की बात कर रहे है जिन्होंने सतर्कता और मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर कोरोना को हरा कर दिखाया.है
जैसिंडा अर्डर्न ने मेडिकल एक्सपर्ट्स के साथ 4 सू्त्रीय कार्यक्रम बनाया, जिसमें 43 प्वॉइंट थे। 7 हफ्ते का लॉकडाउन भी रहा लेकिन हर हफ्ते समीक्षा की गई। जैसिंडा अर्डर्न इस पूरे अभियान में कोरोना से लड़ने के लिए फ्रंट लाइन में खड़ी रहीं, न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अलर्ट के चार लेवल बनाए। पहले चरण में खतरे का अनुमान लगाना और उसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई करना था। जिसके तहत देश की सीमाओं को बंद कर दिया गया। टेस्टिंग पर फोकस किया गया और संक्रमितों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग शुरू की गई। वहीं दूसरे चरण में परिस्थितियों के हिसाब से प्रतिबंधों में छूट दी गई। 7 हफ्ते के सख्त लॉकडाउन की हर हफ्ते समीक्षा की गई। तीसरे चरण में वायरस के रोकधाम के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए। फिजिकल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया गया वहीं, आइसोलेट और क्वारंटीन लोगों की जांच और देखभाल की गई। चौथे चरण में इमरजेंसी सर्विसेज को छोड़कर लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई। सभी सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया गया और सभी तरह की यात्राओं पर रोक लगा दी गई।
न्यूजीलैंड में कुल 1154 मामले सामने आए। 22 लोगों की मौत हुई। करीब तीन लाख लोगों का टेस्ट हुआ। और आज न्यूजीलैंड ने अपने आपको कोरोना से मुक्त देश घोषित किया है ..........
No comments:
Post a Comment