दो सहेलियाँ वर्षों बाद मिलीं.
दो सहेलियाँ वर्षों बाद मिलीं.
.
औपचारिक कुशलक्षेम के बाद एक ने दूसरी से पूछा..'कितने बच्चे हैं तुम्हारे ?
'दो बेटियाँ हैं'दूसरी ने हर्ष के साथ कहा
पहली सहेली ने चेहरे पर सिकन लाते हुए कहा -:'हे भगवान, इस जमाने में दो बेटियाँ. मेरे तो दो बेटे हैं. मुझे भी दो बार
पता चला था गर्भ में बेटी है, मैंने तो छुटकारा पा लिया. . ..अब देखो कितनी निश्चिन्त हूँ.
'पहली ने कहा.
काश, तीस वर्ष पहले तेरी माँ ने भी तेरे जन्म से पहले ऐसा किया होता तब आज तू दो हत्याओं की दोषी न होती. तेरी माँ को एक ही ह्त्या का पाप लगता'. पास में खड़ी सहेली की इस बात पर घिग्गी बन्ध गई ..! !
उसके पास सर नीचे झुकाने के आलावा कोई चारा ना था ..!!
No comments:
Post a Comment