Thursday, July 25, 2013

व्यक्ति का नजरिया वृद्ध व्यक्ति ने अपने गाँव में नए व्यक्ति को देखा जिज्ञासावश पूछा - आप श्रीमान कौन हैं ? मैं आपके गाँव के पोस्ट ऑफिस में नया कर्मचारी हूँ. वृद्ध ने पूछा : आप कहाँ रहते हैं ? आपके सामने वाले मकान में, आपके परिवार में कौन कौन हैं ? मैं हूँ,पत्नी हैं,मेरे दो बच्चे हैं, बूढी माँ हैं उसको हमने अपने पास ही रख लिया हैं । कुछ समय पश्चात फिर एक नया व्यक्ति गाँव में दिखाई दिया वृद्ध ने जिज्ञासा शांत करने के लिए पूछा - आप श्रीमान कौन हैं? मैं आपके गाँव के स्कूल में अध्यापक हूँ वृद्ध ने पूछा आप कहाँ रहते हैं ? आपके पास वाले मकान में आपके परिवार में कौन कौन हैं? मैं हूँ , मेरी माँ हैं , मेरी पत्नी हैं, हमारे दो बच्चे हैं _ हम अपनी माँ के पास रहते हैं ।। संकलित- विद्यालयीन पत्रिका

No comments:

Post a Comment