नरेंद्र मोदी का शातिर फैसला
""""'''"""""""""""""""""""""""""""''""
मैं दो दिन तक खुश था कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 1000 और 500 के नोट बंद करने का फैसला शानदार है,इस फैसले से काला धन बाहर निकल आएगा और भारत से भृष्टाचार समाप्त हो जायेगा कई बार मन हुआ कि प्रधानमंत्री जी को इस कार्य के लिए बधाई दूँ पर फिर मन में शंका हुई कि अगर परिणाम अच्छे होंगे तो बधाई बाद में भी दी जा सकती है, दिल से बधाई अपने आप ही निकल जाएगी ।
पर अफ़सोस कि श्री नरेंद्र मोदी का फैसला एक प्रधानमंत्री के नाते बिलकुल ही बकवास है पर हाँ एक राजनीतिज्ञ के नाते एक शातिर इंसान का फैसला है। मेरी तरफ से एक आम इंसान के नाते आपको प्रधानमंत्री चुनने पर पछतावा है पर एक राजनीतिक सोच के अनुसार आपके फैसले को सलाम।
आपने सबसे पहले उस इंसान का कर्जा चुकाया जिन्होंने लोकसभा चुनावों में आपके लिए हेलीकॉप्टर और चुनाव खर्च आपको और आपकी पार्टी को उपलब्ध करवाया सबसे पहले आम जनता का बीमा 12रूपये और 365 रूपये लेकर नए नियम बनाकर कई हज़ार करोड़ रूपये आपने रिजर्व बैंक से अडानी को ऋण के तौर पर उपलब्ध करवाये।
अम्बानी बंधु के पेट्रोल पम्प कई सालों से बंद पड़े थे क्योंकि विश्व बाज़ार में कच्चे तेल के भाव बढ़ जाने की वजह से अम्बानी बंधु को कच्चा तेल खरीद कर साफ करके बेचना महंगा पड़ रहा था और भारत सरकार सब्सिडी देकर भी तब डीज़ल 60रूपये और पेट्रोल 70 रूपये तक आम जनता को उपलब्ध करवा रही थी पर अम्बानी परिवार को पेट्रोल पंप बंद करने पड़े थे और इसे भाग्य ही कहिये कि आपके शासन में आते ही विश्व बाज़ार में कच्चे तेल के भाव 170डॉलर प्रति से घटकर 35डॉलर प्रति डॉलर हो गया फिर भी आपने आम जनता के लिए डीज़ल और पेट्रोल के भाव काम नहीं किये क्योंकि अम्बानी बंधुओं का अहसान जो उतारना था अब अम्बानी बंधू सस्ता कच्चा तेल खरीद कर महंगा बेच रहे है।
आपने उर्जित पटेल जो कि अम्बानी बंधू के जीजा जी है उनको RBI का गवर्नर बनाकर आपने तो अम्बानी बंधुओं के एहसान को उतारने का पूरा प्रयास किया है,क्योंकि उर्जित पटेल की बीवी अम्बानी परिवार से है तो गलती से ही सही उर्जित पटेल ने अपनी पत्नी से और उनकी पत्नी ने अपने मायके वाले अम्बानी बंधुओं से नए नोट छापने की चर्चा कर ली होगी तभी तो उन्होंने JIO में अपना सबकुछ निवेश कर दिया अब उनके पास तो कोई काला धन बचा ही नहीं है और ये इतेफाक है कि इस 1000 और 500 के नोट बंद होने से 2 महीने पूर्व ही हुआ। शायद मेरी बात सभी समझ गए होंगे।
Jio सिम मोबाइल सहित कम से कम 4000 रूपये में बेचा गया 130 करोड़ की जनसँख्या में से 50 करोड़ लोगों ने फ्री 4g डाटा की लालच में 50 करोड़ लोगों ने कम से कम सिम और मोबाइल खरीदे तो आप अंदाज़ा लगाएं 500000000×4000 =2000000000000 मोदी जी को हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाने वाले ने अपनी सारी सम्पति को वाइट कर दी इसी तरह केबिनेट के मंत्रियों और उनके सभी रिश्तेदारों ने और बड़े दिग्गज बीजेपी के नेताओं ने भी फैसले की जानकारी होने की वजह से अपनी सारी सम्पति को वाइट बना लिया। परेशान हुआ तो मात्र विपक्ष और मध्यम वर्ग का इंसान ये केसी देशभक्ति है??
मैं बुद्ध के एक वाक्य पर बहुत विश्वास करता हु कि "किसी पर विश्वास करने से पूर्व उस पर शक करो" और आपके इस फैसले पर मुझे शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ झाला है नोट बंद करने के पीछे आज जब सोशल मिडिया पर दो ख़बरें आयी कि उप्र बीजेपी नेता की बेटी के पास 2000 के नोटों की गड्डी है जिसके साथ उसने फोटो खिंचवाकर मेरे शक को मजबूती दी क्योंकि उप्र में 2017 में विधानसभा चुनाव है। और तमिलनाडु में 2000 के नोटों की अवैध खेप पकडा जाना मेरे शक को बल देते है। क्योंकि दोनों जगह विधानसभा चुनाव है। आप बीजेपी के मुखिया है और आपने अपने परिवार को बता दिया की आप क्या फैसला लेने वाले है। और जो भी बीजेपी के अहम लोगों के पास धन था वो 9/11/2016 की मध्यरात्रि से पूर्व काला धन नहीं रहा उसे परिवार के मुखिया के निर्देशानुसार सफ़ेद धन बना दिया गया। अब बात करते है उत्तरप्रदेश कि वहां बीजेपी के लोगों के पास तो नए रूपये बदला दिए गए है और विरोधी दल के लोगों को ये भनक भी नहीं थी कि जो गोदाम में 500 और 1000 के नोटों की भरी हुई बोरियां रखी है वो 9/11/2016 के बाद वो मात्र कागज़ के टुकड़े है। अब आपकी पार्टी वालों ने तो आपके निर्देशानुसार सारे नोटों को वाइट मनी बना दिया है इसका उदाहरण उप्र बीजेपी अध्यक्ष की पुत्री नलिनी मौर्य की फोटो जो मिडिया पर वायरल हुई है वो और तमिलनाडु में पकड़ी गयी खेप है क्योंकि अब तक तो 4000 रूपये से ज्यादा नोट निकलने की अनुमति नहीं है तो बीजेपी वालों के पास नोटों के बंडल कहाँ से आये?? कुछ तो गड़बड़झाला है।
आपकी पार्टी के लोगों के पास तो नए नॉट है जो आपने वाइट करवा दिए है पर विपक्षी पार्टी वाले बेचारे अपनी बोरी वाले नॉट बैंक भी नहीं ले जा सकते क्योंकि आपकी सरकार इंक्वारी बिठा देगी मुकदमे करवा देगी।। अब बीजेपी के सभी नेता सफ़ेद धन वाले हो गए है और विपक्ष वाले सब बोरों में रद्दी नोट भर कर बैठे है, अब उप्र और तमिलनाडु में रद्दी की बोरियों वाले आपका सामना कैसे कर सकते है??? आपके लोगों के पास नए नोट होंगे और विपक्ष वाले के पास तो वही पुराने नोट जो चल नहीं सकते। अब विपक्ष वाले बेचारे बैंक में भी जमा नहीं कर सकते 2.5 लाख से ज्यादा।। हुआ ना शातिर फैसला????
पर आपको ये फैसला लेने से पहले उन आम इंसानों के बारे में भी सोचना चाहिए था जिन्होंने आपको वोट देकर आपको इस पद पर पहुँचाया है। आप आज भारत के प्रधानमंत्री हो तो आम जनता की वजह से। नोट बंद करने से पूर्व आपको नए रुपयों को हर बैंक तक पहुँचाना था। मैं खुद आज एक दुकान पर गया मेरी जेब में 500 रूपये ही थे जिससे मुझे 200 रूपये का रसोई का सामान लेना था और 300 का मोटरसायकिल में पेट्रोल भरवाना था पर किराने वाले ने मुझसे एक ही शर्त रखी कि आटा चाहिए तो पूरा 500 का सामान लेना पड़ेगा और मुझे 500 रूपये का सामान लेना पड़ा और मुझे मोटरसायकिल वहीँ छोड़कर आना पड़ा। अम्बानी और अडानी तो सारा लेनदेन ऑनलाइन और चैक से करते है पर आपके इस फैसले से मारा तो बेचारा गरीब गया। आपको नोट बदलने थे तो सब जगह पहले बैंकों में 100रूपये और नए नोट की व्यवस्था करनी चाहिए थी। आपके आदेश और अव्यवस्था से लगता है कि आपका अपरिपक्व और बचकाना फैसला है। अगर जनता आपके इस फैसले की वजह जान गयी तो बीजेपी हमेशा के लिए लुप्त हो जायेगी और ना समझ पाए तो शायद आप फिर से जनता को मुर्ख बनाने में कामयाब हो जाओ।
No comments:
Post a Comment