Monday, July 3, 2017

modi sarkar

आज चाय की दुकान पर एक महाशय ने बहुत सटीक कहा दुर्भाग्य देश का है लुच्चों ,अनपढो और कातिलों की सरकार बन गई ।
मैंने पुछा कैसे ? तो उन्होंने कहा आज देश में चर्चा का विषय देख लें समझ जायेंगे कान्ग्रेस की भ्रष्ट सरकार भी थी तो चर्चा जनाधिकार ,गरीबी ,भ्रष्टाचार पर अंकुश, शिक्षा ,महंगाई और रोजगार ,लोकपाल और अन्य जनाधिकार की चर्चा होती थी ।
आज का विषय है मुसलमान ,तीन तालाक ,पकिस्तान ,गो हत्या ,सर्जिकल स्ट्राईक,फर्जी देशभक्ति और फर्जी देशद्रोह ,इंसानों का कत्ल ,श्मसान और कब्रिस्तान ।
कातिलों और गुंडों की सरकार बनेगी तो ऐसा ही होगा ।
अब लगता है देश संजीदा हो रहा है ।

No comments:

Post a Comment