पासवर्ड का एक यूज़ यह भी.....
एक बार एक अजनबी ने एक आठ साल की लड़की से कहा की बेटा तुम मेरे
साथ चलो I तुम्हारी मम्मी ने तुम्हे बुलाया है और उन्होंने मुझे तुम्हे लेने के
लिए भेजा है I लड़की ने कहा ठीक है I मै आपके साथ चलूंगी I मेरी माँ ने
आपको एक पासवर्ड बताया होगा , जो उन्हें और मुझे ही पता है I आप
पहले वह पासवर्ड मुझे बताए I अजनबी सकपका गया और वहा से खिसक
लिया I दरअसल इस बच्ची और उसकी माँ ने आपस में तय किया हुआ
था की अगर कभी बच्ची को लेने किसी अजनबी को भेजने की नौबत आई
तो माँ उसे पासवर्ड बताएगी और बच्ची भी उस पासवर्ड को जान लेने के
बाद ही उस अजनबी के साथ आएगी I
देखा न कितना आसान सा तरीका है बच्चो को किसी दुर्घटना से बचाने
का I आप भी अपने बच्चो के साथ ऐसा ही पासवर्ड तय कर सकते है ।
एक बार एक अजनबी ने एक आठ साल की लड़की से कहा की बेटा तुम मेरे
साथ चलो I तुम्हारी मम्मी ने तुम्हे बुलाया है और उन्होंने मुझे तुम्हे लेने के
लिए भेजा है I लड़की ने कहा ठीक है I मै आपके साथ चलूंगी I मेरी माँ ने
आपको एक पासवर्ड बताया होगा , जो उन्हें और मुझे ही पता है I आप
पहले वह पासवर्ड मुझे बताए I अजनबी सकपका गया और वहा से खिसक
लिया I दरअसल इस बच्ची और उसकी माँ ने आपस में तय किया हुआ
था की अगर कभी बच्ची को लेने किसी अजनबी को भेजने की नौबत आई
तो माँ उसे पासवर्ड बताएगी और बच्ची भी उस पासवर्ड को जान लेने के
बाद ही उस अजनबी के साथ आएगी I
देखा न कितना आसान सा तरीका है बच्चो को किसी दुर्घटना से बचाने
का I आप भी अपने बच्चो के साथ ऐसा ही पासवर्ड तय कर सकते है ।
No comments:
Post a Comment