कानपुर, जागरण संवाददाता : रुको, सोचो और फिर पोस्ट करो.. (स्टाप, थिंक एंड पोस्ट)। इस फंडे को अपनाकर साइबर क्राइम से बचा जा सकता है। गुरुवार को रागेंद्र स्वरूप सभागार में साइबर क्राइम पर आयोजित गोष्ठी में साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने स्कूली छात्र-छात्राओं को टिप्स दिए। बाद में पुलिस लाइन सभागार में पुलिस कर्मियों को साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के उपाय बताए। इस दौरान डीआईजी नीलाब्जा चौधरी व एसएसपी शलभ माथुर समेत पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
व्यक्तिगत ब्यौरा पूरा न दें..
शादी या नौकरी के लिए ब्यौरा भेजते समय हमेशा नई ईमेलआईडी का प्रयोग करें। उतनी ही जानकारी दे जिससे निजी जीवन से कोई छेड़छाड़ न कर सके। साथ ही कंपनी की साइट खोलकर एचआर की ईमेल से संपर्क कर पूरी जानकारी लेने के बाद ही आगे की प्रक्रिया करें।
एटीएम कार्ड के पीछे के तीन अंक मिटा दें
एटीएम फ्राड से बचने को कार्ड पीछे लिखे सात नंबरों में से पीछे के तीन अंक मिटा देने चाहिए। कार्ड हस्ताक्षर जरूर करें,ताकि कार्ड खोने पर अगर कोई उससे खरीदारी करता है तो हस्ताक्षर मिसमैच करने पर पकड़ा जायेगा क्योंकि स्लिप पर साइन कार्ड के साइन से मिलाए जाते हैं। एटीएम से पैसा निकालने और शापिंग करने के बाद कोड जरूर बदल दें। एटीएम से निकली स्लिप को फाडकर ही फेंके।
फोन मेमोरी में ही सेव करें डाटा, प्रयोग करें लाक अप्लीकेशन
कोई भी डाटा खास तौर पर पर्सनल फोटो कभी भी मेमोरी कार्ड में सेव नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसे आसानी से कोई भी चुरा सकता है। साथ ही लाक अप्लीकेशन का भी प्रयोग करना चाहिए। इससे मोबाइल या लैपटाप खोने की स्थिति में कोई भी आपका पर्सनल डाटा प्रयोग नहीं कर सकता। लैपटाप या मोबाइल खोलने को उसे लाक होने के चलते फारमेट करना पड़ेगा। फारमेट होते ही आप का पर्सनल डाटा उड़ जाएगा और आप साइबर क्राइम से बच सकेंगे।
कोई साइबर क्राइम होते ही सरकारी साइट पर करें शिकायत
किसी भी प्रकार का साइबर क्राइम होने पर सरकारी वेबसाइट ष्द्गह्मह्ल-द्बठ्ठ.श्रह्मद्द.द्बठ्ठ पर इंसीडेंट रिपोर्टिग पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही स्थानीय थाने या एसएसपी कार्यालय से संपर्क कर शिकायत जरूर दर्ज कराएं। इससे आप की समस्या का समाधान हो या न हो, लेकिन आपके डाटा या इलेक्ट्रानिक डिवाइस के प्रयोग से होने वाले क्राइम को रोका जा सकेगा।
बिक्री की साइट पर अपना पता कभी न दें
फोटो खींचों और बेंचों के चक्कर में किसी फ्राड के चक्कर से बचने को कभी अपना पूरा पता नहीं देना चाहिए। साथ ही दूसरी तरफ से संपर्क करने पर जांच परख के बाद ही आगे की कार्रवाई करें।
कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
- साइबर कैफे पर कभी भी अपनी पर्सनल सेटिंग का काम न करें।
- साइट एप्स की जगह ब्राउजर से जाएं।
- गूगल सिंक को हमेशा बंद रखे। इसके खुले होने आपका पर्सनल डाटा भी गूगल पर साझा हो जाएंगे।
-असली व नकली साइट का ध्यान रखकर ही काम करें।
- तड़के या रात में सूनसान जगह के एटीएम का प्रयोग न करें।
- बैंक द्वारा दिया गया पिनकोड बदल यूनीक कोड डालें (अक्षर व अंक का मिला जुला कोड)।
- मोबाइल फोन पर बैंक खाता नंबर व पासवर्ड कभी सेव न करें।
- ह्लह्मह्वद्गष्ह्म4श्चह्ल इलेक्ट्रानिक डिवाइस को लाक करने के एप्स डाउनलोड करें।
- व्हाट्सएप पर निजी फोटो व पर्सनल चैट करने से बचें।
Thursday, April 2, 2015
रूको सोचो फिर पोस्ट करो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment