Friday, November 7, 2014

हिंदी डोमेन

यदि आपको हिन्दी में वेबसाइट नेम लेना है
तो यही शानदार मौका है, क्योंकि ये अब
बेहद सस्ती कीमत पर
उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब 15 अगस्त से मात्र
350 रूपए कि अपना हिन्दी वेबसाइट डोमेन
ले सकते है।
नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया के
सीईओ गोविन्द क ा ने कहा है कि अब 15
अगस्त ये 350 रूपए के शुल्क के साथ
हिन्दी डोमेन नेम उपलब्ध कराए जा रहे
हैं। इस योजना को अप्रूवल के लिए उच्च
अथॉरिटीज को भेजा जा चुका है।
हालांकी हिन्दी डोमेन नेम लेने
वालो के लिए यह जान लेना जरूरी है कि इस
के वेबसाइट नेम डॉट कॉम, डॉट नेट या फि र डॉट जैसे टॉप
लेवल डोमने नेम के साथ उपलब्ध नहीं क
राए जा रहे हैं।
बताया गया है कि हिन्दी डोमेन के लिए "डॉट
भारत" एक्सटे ंसन दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं बल्कि लोगो को 250
रू पए के शुल्क में भी सब डोमेन नेम
उपलब्ध कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि इससे पहलेवेबसाइट का नाम सिर्फ
अंग्रेजी स्क्रिप्ट अथवा लेटर्स में
ही बुक कराया जा सकता था, लेकिन अब
हिन्दी में डोमेन नेम बुक होने पर
देशी भाषाओं में कंटेंट क्रिएशन में
बढ़ावा होगा।

No comments:

Post a Comment